वन विभाग ने रोका अवैध निर्माण। दो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु थाने पर दी गई तहरीर

पिपरी/सोनभद्र।
(दीपू तिवारी,”क्राइम जासूस”)
आज दिनांक 17 अगस्त 2022 को लगभग 6 बजे सांय वन विभाग पिपरी रेंज कर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की एसडीएम आवास तुर्रा के समीप वार्ड नंबर –11 में वन विभाग द्वारा सिंचाई विभाग/जल विद्युत विभाग को हस्तांतरित भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। सूचना पाते ही वनरक्षक फूलचंद, साथी के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पर सूरज कनौजिया एवं आकाश कनौजिया मिले, जो मकान का निर्माण करा रहे थे। पूछताछ के दरमियान दोनों ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि, निर्माण कार्य नहीं रुकेगा, और यह जमीन नगर पंचायत पिपरी द्वारा कब्जा की गई है, आप नगर पंचायत से बात करें।
बहरहाल निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया और दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण सहित सुसंगत धाराओं में पिपरी थाने पर शिकायत दर्ज करा दी गई है।