जीआईसी पिपरी के नवनियुक्त अध्यापकों का उपद्रव। जब महिला अकेली थी तब 12–15 की संख्या में आकर, घर में की तोड़ फोड़।

दीपू तिवारी संवाददाता
पिपरी /सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित रिहन्द कालोनी के आवासीय परिसर में जीआईसी पिपरी के नवनियुक्त शिक्षकों ने 16 अगस्त, मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे, दो आवासों में जाकर जमकर हंगामा एवं उपद्रव किया । पीड़िता पूनम यादव पत्नी श्री अरविंद यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 16 अगस्त दोपहर 1 बजे जब उसके घर में कोई नहीं था, राजेश्वर मिश्रा, बच्चे लाल यादव, दीपक पाल आदि करीब 12–15 शिक्षक जबरदस्ती उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज करने लगे। जिससे पीडिता डर कर घर के अन्दर भागकर दरवाजा अन्दर से बन्द कर ली। तत्काल जान माल की सुरक्षा हेतु डायल 112 पर फोन करके सुरक्षा की गुहार लगाई, और एक सुराख से विडियो बनाने लगी थोड़ी ही देर में पुलिस की गाड़ी घाटनास्थल पर पहुँच गई।सायरन की आवाज सुनकर जान से मारने की धमकी देते हुए तथा फिर से आने को कहकर शिक्षकगण फरार हो गये। पीडिता ने पुलिस से आप बीती सुनाई तथा पिपरी थाने में लिखित तहरीर देने के साथ ही राजिस्ट्रर्ड डाक से पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही की माँग की है।