सोनभद्र
पिकअप के जोरदार टक्कर में बाइक सवार घायल, इलाज जारी

राकेश केशरी,
विंढमगंज।सोनभद्र थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में एक अनियंत्रित पिकअप के जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार पुत्र बृज बिहारी यादव निवासी घिवही जिनकी पत्नी आजीविका मिशन से जुड़ी है,
के कार्य को सम्पादित करके दुद्धी से अपने निवास स्थान घिवही लौट रहे थे।ज्योहि महुली कस्बे में पहुंचे कि तेज गति की पिकअप गाड़ी न.Jh03AE7112 ने उक्त बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी।घटना स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया।जहाँ इलाज जारी है।उधर विंढमगंज पुलिस ने उक्त पिकअप को पकड़कर थाने ले गई।