अध्यापकों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ का मामला। सिविल बार एसोसिएशन की हुई बैठक। थानाध्यक्ष से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने कि की गई मांग।

दीपू तिवारी संवाददाता
.. पिपरी /सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित एडवोकेट अरविंद यादव के चेंबर पर सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में एक आपात बैठक की। जिसमें एडवोकेट अरविंद यादव के आवास पर 12-15 लोग गिरोह बंदी करके वह नाजायज गोल बनाकर 16 -8-22 को आवास की गेट को क्षति पहुंचाते हुए घर में घुसकर आवास खाली करने के लिए अपशब्दों के प्रयोग तथा सामानों की तोड़फोड़ एवं जबरजस्ती घर खाली कराने के सम्बन्ध में एक प्रतिनिधि मण्डल पिपरी थाना प्रभारी से मिला और घटना के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए निष्पक्ष जाँच करने की माँग की गई ।जिसपर थानाप्रभारी ने आश्वासन दिया कि प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा । प्रतिनिधिमंडल ने यह भी निर्णय लिया की यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है तो पुनः इस विषय पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा ।तथा अधिवक्ता के सम्मान की रक्षा एवं अवाश्यक कार्यवाही लिये रणनीति बनाई जाएगी ।इस अवसर पर अधिवक्ता कमलेश कुमार, अनिल कुशवाहा, ज्ञानी प्रसाद, नन्दलाल, शिवकुमार,दिवाकर, अनूप, जय चन्द्र झा, महीप सिंह,विवेक,धीरज,गोपाल,सुरेन्द्र रवि चौरासिया,संजय संत,सुरेन्द्र,आरती चौधरी अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।