इलाज के दौरान दो व्यक्तियों की मौत खबर लगते ही गम का माहौल

राकेश केशरी,
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व कोषाध्यक्ष व सन क्लब सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य मुरारी जयसवाल के पिता अयोध्या प्रसाद जायसवाल उम्र लगभग 85 वर्ष की मृत्यु कानपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वही सन क्लब सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य उज्जवल केसरी की छोटी बहन वैष्णवी केसरी उम्र लगभग 22 वर्ष का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पर क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज हनुमान मंदिर पर शोकसभा मृत आत्मा को शांति के लिए की गई। शोक सभा में क्लब के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के कोषाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अयोध्या प्रसाद जायसवाल जी ने पूरी निष्ठा व अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए थे जिसका परिणाम है कि आज भारती इंटरमीडिएट कॉलेज क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहा है वहीं वरिष्ठ सदस्य उज्जवल केसरी की बहन का आकस्मिक देहांत हो जाने से हम क्लब के सदस्यों को गहरी आघात लगी है हम सभी लोग 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे, तथा परिवारेजनों को सहन हेतु शक्ति देने की प्रार्थना करेंगे। इस मौके पर प्रभात कुमार, सुमन कुमार गुप्ता,नन्दकिशोर गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार जयसवाल, ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, चंद्रप्रकाश केसरी, संतोष कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता,रवी गुप्ता,राकेश केशरी,विकास गुप्ता,अमरेश केशरी आदि लोग मौजूद थे।