अंजुमन इस्लामिया कमेटी से सरवर अली व रियाजुद्दीन तत्काल प्रभाव से बर्खास्त

बग्घा सिंह,
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र) सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनावी कमिश्नर रियाजुद्दीन और शेख मुहम्मद अली अकबर ने मनोनीति कमिश्नर जावेद खां उर्फ शेखू व इनाम खां की उपस्थिति में निर्णय लेते हुए पाया गया कि अधिकार सीमा से बाहर हट कर कार्य करने के आरोप में पूर्व मनोनीति कमिश्नर सरवर अली व रियाजुद्दीन उर्फ बिक्की को तत्काल प्रभाव से उनके पद और सदस्यता से हटा दिया गया है। वर्तमान चुनाव कमिश्नर ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बर्खास्त कमिश्नर द्वारा 19 अगस्त से पूर्व कहीं भी दी गयी कोई विज्ञप्ति के लिए वर्तमान कमेटी जिम्मेदार नही होगी और उनके द्वारा लिए गए निर्णय शून्य मानी जायेगी। इतना ही नही वर्तमान सदर को किसी भी दशा में दूसरे निर्वाचित सदर के चुनाव तक हटाने का अधिकार कमिश्नर को नही है। किसी भी कृत में सम्लित होने की दशा में कमिश्नर हाजी फरीद अहमद को इस आशय की नोटिश कर कहा गया है कि दो कार्य दिवस के भीतर अपना स्पष्टी कारण दें जिससे चुनाव के लिए कमेटी पूर्ण रूप से तैयार हो।