अवैध तमंचा ,कारतूस व गांजा के साथ 2 अभियुक्तगण को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार –

अशोक मद्देशिया,
चोपन , सोनभद्र पुलिस द्वारा एक अदद ,अवैध तमंचा ,कारतूस व गांजा के साथ 2 अभियुक्तगण को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार –
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.08.2022 को थाना चोपन पुलिस द्वारा डाला-ओबरा मार्ग सेक्टर बी के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 01. निखिल कुमार अग्रहरी पुत्र राजकुमार निवासी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक अदद तमंचा (315 बोर) 01 अदद कारतूस एवं 02. महावीर बंसल पुत्र राज नारायण निवासी मलिन बस्ती डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक झोले में 1 किग्रा 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बंध में थाना चोपन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. मुख्य आरक्षी परमिन्दर राय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी आनंद कुमार गौड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
4. आरक्षी रविकान्त यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।