रेणुकूट में झोपड़ी बनाकर वन क्षेत्र की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को वन विभाग द्वारा खाली कराया गया

दीपू तिवारी संवाददाता
रेणुकूट, सोनभद्र
वन विभाग, रेंज पिपरी, रेणुकूट को आई. जी. आर. एस. के माध्यम से श्री राज बाबू वर्मा द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी की, डी. एफ. ओ. कार्यालय के सामने श्री जमुना प्रसाद द्वारा वन क्षेत्र की भूमि पर झोपड़ी बनाकर कब्जा किया गया है।
जिसके मद्देनजर दिनांक 20-08-2022, शनिवार को (श्री वी. के . पाण्डेय)पिपरी वन क्षेत्राधिकारी, द्वारा रेंज स्टाफ के साथ श्री राज बाबू वर्मा के आई.जी.आर.एस. शिकायत के आधार पर मौके की जांच करके जमुना प्रसाद द्वारा क.न. नंबर 7, वन क्षेत्र में झोपड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। शिकायतकर्ता को भी मौके पर उपस्थित रहने को कहा गया।
अतिक्रमण हटाने में श्री धीरेंद्र कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, संजीव कुमार वन दरोगा, फूलचंद यादव वन रक्षक, मदनलाल बन रक्षक ह्यूमन स्टॉप उपस्थित थे। शिकायतकर्ता राज बाबू वर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे।