सोनभद्र
कुड़वा के जंगलों में कोन पुलिस ने की सघन कांबिंग

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)
कोन।स्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के कुड़वा और हर्रा के जंगलों में सघन कांबिंग की।थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कुडवा और हर्रा के जंगलों में भारी पुलिस बल के साथ सघन कांबिंग की गई वही कांबिंग के दौरान संदिग्धों से पूछताछ भी की गई साथ ही जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोगो से उनका हाल जाना साथ ही लोगो को जागरूक करते हुए निडर रहने को कहा उन्होंने कहा की किसी तरह का अगर कोई संदिग्ध आपको दिखे तो आप पुलिस को तुरंत सूचना देवे किसी से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस हमेशा ही आपके सहयोग में तत्पर है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए लगातार ही कांबिंग होती रहेगी।