सोनभद्र
फिसलकर चैकडेम में गिरने से महिला की मौत
(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया के टोला परसहिया में फिसलकर चैकडेम में गिरने से एक महिला की मौत हो गई।थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि शनिवार की देर शाम परसहिया निवासी 50 वर्षीय विफनी देवी पत्नी राजकुमार चेरो अपने खेत से घर वापस आ रही थी उसी बीच रास्ते में चैक डेम के पास जैसे ही पहुंची थी की अचानक पैर फिसल गया जिससे असंतुलित होकर चेकडेम में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई वही स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा।