युवक का फंदे से लटकता मिला शव

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)
कोन।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करइल के टोला परसाजरी में रविवार कि सुबह फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक ग्राम पंचायत बागेसोती के टोला समइलवा का निवासी था जो कल ही अपने मामा के घर करईल गाव के टोला परसाजरी घूमने आया था।थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया की समईलवा निवासी 23 वर्षीय कन्हाई उरांव पुत्र अमेरीका उरांव शनिवार की शाम को अपने मामा वीरेंद्र उराव निवासी करइल के टोला परसाजरी के यहां आया था। घर पर मामा मामी नही होने पर वह अपने ममेरे भाई बहन के साथ खाना खाने के बाद सो गया वही जब सुबह घर के लोग उठे तो देखा कि कन्हाई ने बरामदे में फांसी लगा ली है देखते ही शोर गुल शुरू हो गई वहीं शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग सहित ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुचे वही ग्राम प्रधान शोभनाथ ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने पहुंचते हुए आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेजा। वही प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाता है तब तक मौत कैसे और किन कारणों से हुई कुछ कहा नहीं जा सकता है।