सोनभद्र
अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमि पर कराया गया वृक्षारोपण।

दीपू तिवारी संवाददाता
पिपरी सोनभद्र,
पिपरी रेंज अंतर्गत मुर्धवा क.न. 17, तुर्रा चौराहे के पास वार्ड नंबर 11 में दिनांक 17 अगस्त को वन विभाग ने करीब 5 बिस्वा जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई। अतिक्रमण कारी जमीन पर आवास /मकान का निर्माण कर रहे थे।अतिक्रमणकारियों के खिलाफ थाने में एफ. आई. आर. दर्ज की गई। तत्पश्चात दिनांक 22 अगस्त को अतिक्रमणकारियों द्वारा मुक्त कराए गए उक्त स्थल पर एसडीएम/डीएफओ/एसडीओ पिपरी के इच्छानुसार अपने कब्जे में लेकर पिपरी वन क्षेत्राधिकारी वी.के. पाण्डेय ने वृक्षारोपण करा दिया।
वृक्षारोपण के दौरान स्थल पर शैलेश कुमार विमल वन दरोगा फूलचंद यादव वनरक्षक मदनलाल वनरक्षक एवं अन्य स्टाफ गण मौजूद थे।