सोनभद्र
अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में सोमवार की शाम लगभग चार बजे डाला की ओर से राबर्ट्सगंज की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लाया गया जहां पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक लछमण पर्वत ने दी।