डाला बाजार खाद्य विभाग टीम ने छापेमारी से मचा हड़कंप जांच पड़ताल में तीन नमूने ले गये

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र डाला चोकी से सटे मिष्ठान कि दुकान पर खाद्य विभाग की टीम ने ऑनलाइन आरजीआर एस संख्या 400200222010626 के निस्तारण के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण मयंक शंकर दुबे, प्रमोद कुमार सोनकर व शरद पाल ने खाद्य व पेय पदार्थ में मिलावट प्रभावी रोकथाम के लिए आज डाला बाजार से खाद्य पदार्थ समोसा छेना के मिठाई का नमुना व डाला बाजार से ही खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया खाद्य विभाग कि छापेमारी से डाला बाजार में खाद्य पदार्थ कि बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप कि स्थिति बनी रही।
इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य सुशील कुमार सिंह ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान की साफ सफाई अखबारी कागज का खाद्य पदार्थ को देने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा खाद्य निर्माण में लगे व्यक्तियों को हैंड ग्लव्स,हेड कैप व एप्रन आदि पहन कर कार्य करने व मिठाईयों कि निमार्ण तिथि अंकित करने का निर्देशीत किया उन्होंने ने बताया कि आज कुल तिन नमूना संग्रहित लिया गया संग्रहित सभी नमूनो जाच के लिए खाद्य पदार्थ विश्लेषक को भेजा जा रहा है खाद्य विश्लेषक कि रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी