सोनभद्र
पैर स्लीप के कारण कुए में डूबने से वृद्ध की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
सलखन,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलखन के महदहिया टोला निवासी महेंद्र सिंह उम्र लगभग (60) पुत्र स्व: गुलाब सिंह मंगलवार की साय लगभग पांच बजे अनियंत्रित होकर पैर फिसलने के कारण कुए के गहरे पानी मे डूब गए आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी परिजनो की सूचना पर चोपन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है इस घटना मे परिजनो मे कोहराम मच गया है।