मनबढ़ों ने पगिया तिराहे पर गरीब दलित युवक को पीटा।

मुस्तकीम खान सोनभद्र
सोनभद्र कर्मा स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर मनबढ़ों ने घरेलू सामान लेकर घर जा रहे युवक को पीटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामशंकर धोबी पुत्र फेकू निवासी पगिया पगिया चट्टी से मजदूरी करने के बाद घरेलू सामान लेकर अपने घर जा रहा था।मनबढ़ किस्म के लोगों गाली गलौज देते हुए मारने लगे।मजदूर घायल युवक रमाशंकर कुछ समझ पाता की लात घुसे से पिटाई करते हुए कपड़ा भी फाड़ते दिए कल्लू व महमूद पुत्र गण लालो पता डीलाही यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चलते बने।यह घटना देख पास पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित घायल रमाशंकर की मानें तो रंजिश के कारण मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है।किसी ने थाने पर सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश सिंह पहुंच कर मौका मुयाना किये।थाना प्रभारी श्री सिंह ने सेल फोन पर बताया कि गरीब के साथ अन्याय किया गया है।दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया।अन्याय करने वाले को बक्सा नहीं जायेगा।विधिक कार्यवाही की जायेगी।घायल ब्यक्ति के द्वारा तहरीर दे दी गई है।