थाना प्रभारी निरीक्षक ने दवा विक्रेताओं संग बैठक की।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। आज दिनांक 25-8-2022 को दिन गुरुवार को थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र चोपन के समस्त मेडिकल एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों की बैठक की गई, जहाँ उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई साथ ही साथ नशीली दवाओं के संबंध में कहा गया कि जो भी दवायें प्रतिबंधित हैं उसे किसी भी दशा बिक्री नही किया जाय वर्तमान समय में समाज में कुरितियां फैली हुई हैं उससे बचने की आवश्यकता है साथ ही साथ यह भी कहा गया कि बगैर अधिकृत डॉक्टर के लिखे कोई भी नशीली दवाइयां या इंजेक्शन किसी को ना दिया | इस मौके पर एस के मेडिकोज से रमाकांत, साहा मेडिकल से मोहित साहा,नेशनल मेडिकल स्टोर से रियाज अहमद,विजय मेडिकल प्रवीण सिंह,दवाघर से अजीत वर्मा,हनु मेडिकल स्टोर से अरूण प्रताप सिंह,अनुभव मेडिकल स्टोर से अर्पण शुक्ला, यथार्थ मेडिकल स्टोर से विवेक कुमार तिवारी,उपस्थित रहे।