परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया आइकॉनिक सप्ताह समारोह

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपुर/सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहां स्थित ग्राम पंचायत बीजपुर के पुनर्वास प्रथम आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी में शुक्रवार को परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक अधिकारी ई.लिंगामुर्ति एवं विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक अधिकारी ज्योतिलकर हजारिका
का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य ताड़क नाथ दूबे द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश वंदना,सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें परमाणु ऊर्जा खनिज एवं अन्वेषण के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों को परमाणु खनिज के बारे में जागरूक किया।इस दौरान बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी परमाणु ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में अनेकों परमाणु खनिज वैज्ञानिकों द्वारा परमाणु खनिज संयंत्रों,खनिज सामग्रियों की प्रदर्शनी लगा कर बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाया गया।कार्यक्रम में बच्चों के लिए लिखित परीक्षा व क्विज कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन परमाणु विभाग के उज्ज्वल कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशा रानी,वैज्ञानिक सहायक मनोज कुमार वर्मा,सतीश कुमार शर्मा तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।