नगर पंचायत डाला में मारपीट के मामले में तीन अभियुक्तों पर मुकदमा हुआ दर्ज,एक गिरफ्तार

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला – ओबरा सेक्टर बी चौराहे के समीप कुछ युवकों ने बाजार जा दो युवकों को रास्ता रोककर मार पीट करने लगें। जिसके दौरान दो युवकों हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।
बृहस्पतिवार की देर शाम लगभग सात बजे के डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे के समीप रोककर कुछ ने बाजार जा रहे दो युवकों को मार कर घायल करते हुए मौके से फरार हो गए घायलों के परिजनों को इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में चौराहे पर लाठी डंडे के साथ पहुंच गए और बवाल करने लगे उस दौरान अभियुक्तों से संबंधित जो भी व्यक्ति उस बिच आया उसके बिच झड़प होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी ने बड़ी मस्क़त के बाद समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया एवं घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया । इस दौरान कई घंटे सेक्टर बी चौराहा छावनी में तब्दील रहीं
वहीं देखते देखते चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना की विस्तृत जानकारी ली जिसके उपरांत घायलों के परिजनों ने चोपन थाना में तहरीर के माध्यम से अवगत कराया। तहरीर के आधार पर चोपन थाना में अमन शुक्ला पुत्र शिव प्रकाश शुक्ला , मनिष विश्वकर्मा पुत्र भुरदुल विश्वकर्मा व आर्यन भारती पुत्र मोहन भारती निवासी सेक्टर बी चौराहा के खिलाफ धारा 323,504,506 एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में चोपन पुलिस जुट गई । एक अभियुक्त आर्यन भारती को तत्काल हिरासत में ले लिया पूछताछ जारी है
इस घटना में दूसरे पक्ष के बीर प्रताप गोंड पुत्र स्व विनोद एवं रमेश कुमार पुत्र महेन्द्र गोंड घायल हुए है।