सोनभद्र
वन वाचर के बकाया मानदेय का हुआ भुगतान खिला चेहरा

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र– 7 अगस्त को अखबार में समाचार प्रकाशित के बाद वन विभाग जांच में जुटी, जिससे सत्य सामने आ गया। वाचर का भुगतान न करने पर की गई थी शिकायत।
वन प्रभाग ओबरा अंतर्गत डाला वन रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाचर के सैलरी को लेकर किये जा रहा परेशान , । मामले में बीमार वाचर अपनी दुखड़ा किसको सुनाए। को लेकर अपनी बात अखबार के माध्यम से रक्खा जिसके दौरान वन विभाग के वाचर से वन कर्मी अंकित सिंह द्वारा सैलरी का भुगतान को लेकर बताया गया था कि वाचर गलत बोल रहा है। फिर उसके बाद वाचर के घर जाकर अंकित सिंह द्वारा बैंक पासबुक मांग कर विभाग में जमा करने के लिए लाया गया। तत्पश्चात समाचार छपने के लगभग 20 दिनों के अंदर वन विभाग द्वारा संबंधित वाचर के खाते में 5 महीने का भुगतान ₹30000 किया गया। पैसा पाकर वाचर इलाज करा पाया।