बेहोशी की हालत में मिलें युवक उपचार के दौरान मौत।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र गायब युवक की शुक्रवार की सुबह साढे ग्यारह बजे खन्ना कैंप के पास डिवाइडर पर बेहोशी की हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को स्थानीय लोगों द्वारा चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की एक युवक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के ठेकेदार गणपति मेटल कम्पनी मे काम कर रहा था जिसे पिलिया हो गया था, कल सायंकाल से ही युवक अपने रुम से गायब था इसकी तलाश अन्य साथियों द्वारा की जा रही थी, गायब होने की सूचना लेकर चोपन थाने पहुचें गणपति कम्पनी के सुपर वायजर आजाद सिंह ने गायब हुए युवक का फोटो चोपन थाने मे दिखाया तो चोपन अस्पताल में पडे युवक का शिनाख्त हो गई, युवक राधेश्याम पुत्र मोतीराम निवासी परसा कुतुब थाना सोनाव, जिला बस्ती का रहवासी है। घर वालों ने फोटो व शव को देखकर शिनाख्त कर लिया है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।