डाला अल्ट्राटेक कजरहट संपर्क मार्ग पर बना नाली दे रहा है दुर्घटना का दावत

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र स्थानीय नगर क्षेत्र वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे ओबरा मोड़ डाला से कजरहट संपर्क मार्ग पर मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर तक अल्ट्राटेक द्वारा सी एस आर मद से बनाया गया अधूरा निर्माण नाली दे रहा है बड़ी दुर्घटना को दावत। बताते चलें कि डाला कजरहट संपर्क मार्ग पर ओबरा मोड़ डाला के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे से हनुमान मंदिर तक सड़क का पानी खासकर बारिश के दिनों का पानी सड़क पर इकट्ठा होकर मलिन बस्ती के घरों में चला जाया करता था मलिन बस्ती में ज्यादातर घर कच्चे के बने हुए हैं जिससे उनके घरों को गिरने का खतरा बना रहता था । पिछले वर्ष बारिश के दिनों में इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नाली निर्माण का मांग उठाया ।उस मार्ग पर ज्यादातर अल्ट्राटेक कंपनी की वाहनों का आवा जाही रहता है स्थानीय लोगों की मांग पर अल्ट्राटेक ने सीएसआर फंड से उक्त मार्ग पर नाली निर्माण कार्य कराया पर नाली तो बन गया लेकिन नाली के ऊपर ढक्कन नहीं लगवाया जिससे नाली में उस मार्ग से आने जाने वाले स्कूली बच्चों, राहगीरो आदि का गिरने का खतरा बना रहता है कुछ दिन पूर्व उस नाली में दो बार गाय गिर चुकी है स्थानीय लोगों की मदद से उस नाली में से गायों को निकाला गया। स्थानीय लोगों ने अल्ट्राटेक प्रबंधन से नाली पर ढक्कन लगवाने के संबंध में बात किया तो उनके द्वारा कहा गया कि नाली हमने बनवा दिया उस नाली पर जन सुरक्षा की दृष्टि से ढक्कन लगवाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की है उसे नगर पंचायत द्वारा पूर्ण करायेगा । नाली का निर्माण हुए लगभग 6 माह बीत गए लेकिन उस पर ढक्कन नहीं लगाया गया।
जन सुरक्षा की दृष्टि से उस नवनिर्मित नाली पर ढक्कन ना लगने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है स्थानीय लोगों ने नाली पर ढक्कन लगवाने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द नाली पर ढक्कन लगवाने की मांग उठाई। मांग उठाने वालो मे मुख्य रूप से नागेंद्र पासवान,अवधेश चौहान , रंजू देवी, निर्मला देवी ,मोनू पाठक ,रामदयाल गौतम, आकाश सिंह इत्यादि रहे ।