सोनभद्र

डीएम के निर्देश पर चोपन गांव में लाखों की मजदूरी भुगतान प्रधान व चहेतों के खाते में भेजे जाने की जांच करने के लिए डीपीआरओ ने गठित की टीम

 

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

चोपन/सोनभद्र। उ०प्र० के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के लाख आदेश एवं निर्देश के बाद भी भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने में सरकार व जिम्मेदार अधिकारीगण विफल दिखते नजर आ रहे हैं यह हाल पूरे जनपद सोनभद्र का हैं।बीते दिन मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर ऑनलाइन शिकायत संख्या 60000220129008 दर्ज कराया गया की विकास खण्ड चोपन अंतर्गत के ग्राम पंचायत चोपन में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा व्यापक पैमाने पर मजदूरी के नाम पर घोटाला किया गया हैं जिसमें उनके द्वारा कुप मरम्मत, इंटरलाकिंग,पानी टंकी मरम्मत, टाइल्स कार्य में मजदूरी, हैंडपंप मजदूरी,शौचालय मरम्मत पानी टंकी चबूतरा,समरसेबल टंकी निर्माण,टैंकर परिचालन, रिबोर भुगतान,सामुदायिक शौचालय मजदूरी व अन्य कई भुगतान खुद अपने नाम व अपने खास लोगों के नाम पर लगभग 16 लाख से ऊपर कर दिया गया जो शासन द्वारा नियम के विपरीत हैं।
प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए चंद्र विजय सिंह डी०एम० सोनभद्र द्वारा अपने आदेश दिनांक 10.08.2022 के माध्यम से जिला कृषि अधिकारी , सोनभद्र एवं सहायक अभियन्ता , जल निगम को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नामित करते हुये प्रकरण की जांच कर सुस्पष्ट आख्या प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय पत्र संख्या -1702 दिनांक 10.08.2022 के माध्यम से शिकायती पत्र नामित जांच अधिकारीयों को प्रेषित करते हुये जांच कर आख्या प्रेषित किये जाने हेतु अनुरोध किया था।लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले में ना तो कोई जांच हुई और ना ही कार्यवाही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button