सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने परिजन सहित मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम में किया दर्शन।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। थाना क्षेत्र अन्तर्गत्त वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बाड़ी मारकुंडी में स्थित मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम डाला के मंदिर पर रविवार को पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह ने परिजन सहित विधिवत पूजन दर्शन-पूजन किया।
पुलिस अधीक्षक ने परिजन सहित मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम मंदिर में पूजन दर्शन करने के उपरांत मंदिर के व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मंदिर के समस्त कमेटी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रशंसा किया और प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।