सोनभद्र

क्राइम ब्रांच /अपराध शाखा/ को मिली बड़ी सफलता कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाला अन्तर्जनपदीय गिरोह गिरफ्तार

 

हाजी सलीम,,

रावर्ट्सगंज, सोनभद्र  क्राइम ब्रांच /अपराध शाखा/ को मिली बड़ी सफलता कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाला अन्तर्जनपदीय गिरोह गिरफ्तार

दिनांक 27.01.2022 को श्यामसुन्दर पुत्र स्व0 अनन्त प्रसाद, निवासी एम/20 संजय गांधीनगर काटन मिल कम्पाउण्ड चौका घाट वाराणसी, द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी सम्पत्ति जो मौजा बरैला, परगना बड़हर, तहसील राबर्टसगंज में आराजी संख्या 16 रकबा 0.7320 हेक्टेयर है को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छल पूर्वक स्वयं को श्यामसुन्दर उपरोक्त दर्षाकर उसका बैनामा कर दिया गया है । इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 98/2022 धारा 419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना अपराध शाखा में नियुक्त निरी0 श्री शाजिद सिद्धीकी द्वारा की जा रही थी । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विषिष्ट निर्देष दिये गये ।अपराध शाखा की स्वाट एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना का संजाल तैयार किया गया व दिनांक-28.08.2022 को मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की संयुक्त टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. गुलाब सिंह पटेलपुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पचगेड़ा, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर 2. नथूनी प्रसाद जायसवाल पुत्र चित्रकुट, निवासी बेलाटाड़, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र 3. रमेश जायसवाल पुत्र भूल्लन शाह, निवासी ग्राम खजुरौल, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर 4. मनोज मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा, निवासी मुड़रेवा, ठकुराइन, थाना प्रयागपुर, जनपद बहराइच हाल-पता परमानन्दपुर, जनपद वाराणसी को चण्डी तिराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा अन्य जनपदो में भी इस प्रकार की घटना कारित की गयी है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

1. गुलाब सिंह पटेल पुत्र शिवनाथ सिंह, निवासी पचगेड़ा, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 24 वर्ष ।
2. नथूनी प्रसाद जायसवाल पुत्र चित्रकुट, निवासी बेलाटाड़, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 60 वर्ष ।
3. रमेश जायसवाल पुत्र भूल्लन शाह, निवासी ग्राम खजुरौल, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 50 वर्ष।
4. मनोज मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा, निवासी मुड़रेवा, ठकुराइन, थाना प्रयागपुर, जनपद बहराइच हाल-पता परमानन्दपुर, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 38 वर्ष।

*अभियुक्त रमेश जायसवाल पुत्र भूल्लन शाह का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-448/2019 धारा 120(बी), 419, 420, 467, 468, 471,34 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0-58/2022 धारा 120(बी), 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
3. मु0अ0सं0 98/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. निरीक्षक साजिद सिद्दीकी, क्राइमब्रांच, जनपद सोनभद्र।
2. निरीक्षक अमित सिंह, सर्विलांस प्रभारी, जनपद सोनभद्र।
3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी, जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
5. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button