सोनभद्र
ग्राम समाधान दिवस के तहत सिंदुरिया ग्राम पंचायत में की गई सुनवाई

अशोक मद्देशिया,,
चोपन/सोनभद्र । आज दिनांक 29-8-2022 दिन सोमवार को सिंदूरिया ग्राम पंचायत में ग्राम समाधान दिवस के तहत ग्राम विकास अधिकारी प्रतिभा द्विवेदी के नेतृत्व में जनसुनवाई की गई। जिसमें आये लोगो ने बारी बारी से अपनी समस्या को उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखा। समस्या सुन रहे अधिकारियों ने बताया कि लोगो की समस्या को नोट कर लिया गया है ततपश्चात कार्यवाही कर अगली बैठक में शिकायत-कर्ता को जानकारी दी जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम प्रधान राम नगीना, पूर्व प्रधान राम नारायण पांडेय, राजस्व विभाग के लेखपाल अवधेश तिवारी, आंगनबाड़ी मधु, पंचायत सहायक रेखा यादव, कोटेदार मनीष कुमार, सफाई कर्मी सरजू, प्राथमिक विद्यालय अध्यापिका ममता शर्मा ग्रामवासी फरियादी मौजूद रहें।