सोनभद्र
सपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत

एम एस हशन,
रेनूकूट/सोनभद्र।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया जा रहा है। उसी कड़ी में जनपद सोनभद्र के रेनूकूट व पिपरी में सपा जनों की संयुक्त बैठक कर समाजवादी सदस्यता अभियान की ओबरा विधानसभा के प्रभारी एमएलसी आशुतोष सिन्हा के द्वारा शुरुआत किया गया।
एमएलसी आशुतोष सिन्हा के द्वारा उपस्थित लोगों को सदस्यता अभियान में पूरा सहयोग करने एवम हर मोहल्ले , गली, घर और परिवार तक अखिलेश यादव के विचारधारा को पहुंचाते हुए समाजवादी पार्टी का ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने को कहा गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सपा विजय यादव,अमरेंद्र सिंह,नौशाद मिया,सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहें।