राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्रेवाल मेमोरियल पार्क में एक दिवसीय बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,अनपरा टीम विजयी हुईं।

मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया और समापन विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य (समाजसेवी) प्रदीप ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्रेवाल मेमोरियल पार्क में ग्रेवाल कमेटी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जनपदीय बाली-बाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने खेल का शुभारंभ किया एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया पूरे खेल के बाद फाइनल में प्रीतनगर ग्रेवाल बाली-बाल टीम,अनपरा बाली बाल टीम पहुंची। दोनों टीमों में जमकर मुकाबला हुआ अन्ततः अनपरा टीम विजयी हुईं।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया
उसके उपरांत नेतादय ने दशकों को संबोधित करते हुए संयुक्त बयान में कहा कि पहले राष्ट्रीय खेल दिवस राजीव गांधी खेल दिवस के रुप में मनाया जाता था लेकिन वर्तमान की सरकार विगत कुछ वर्ष पहले विश्व प्रसिद्ध हांकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के नाम की घोषणा की। हांकी के जादूगर, कहें जाने वाले मेंजर ध्यान ने भारत को लगातार तीन बार ओलंपिक गोल्ड-मेडल दिलाकर पूरें विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया।
पुरस्कार वितरण करने वाले में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, पवन सिंह एवं कमेटी के सदस्यगण व दर्शकों से पूरा पार्क भरा रहा।