सोनभद्र
फिर एक और पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला। ओबरा थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड के पास प्रतिष्ठित।

अशोक मद्देशिया,
ओबरा/सोनभद्र। अखबार भारत कनेक्ट के जिला ब्यूरो अजीत सिंह पुत्र बाबू राम सिंह पर अपराधिक तत्वों द्वारा रात्रि में लगभग 8:30 बजे जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे पत्रकार अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। लघुशंका करने के बात को लेकर पहले पत्रकार के भाई से विवाद किया फिर पीटा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर बीच-बचाव करने पर पत्रकार पर लोहे के सरिया और डंडों से वार किया गया। इस पूरे मारपीट की घटना में पत्रकार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसकी सूचना ओबरा थाना अध्यक्ष को दी गई। ओबरा थाना अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा और थाना इंचार्ज अमित त्रिपाठी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल पत्रकार अजीत सिंह को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें देखते हुए टांके लगाए गए।