वन दरोगा पर मान हानि का मुकदमा दर्ज

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र– आई जी आर एस शिकायत में 24 जुलाई 2022 को जांच के दौरान वन दरोगा द्वारा शिकायतकर्ता के साथ किए गए अपशब्दों का प्रयोग व जांच रिपोर्ट में फर्जी तरीके से फसाने का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बयान लेकर प्रार्थी के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया । इस संबंध में आज न्यायालय द्वारा वन दरोगा के ऊपर मान हानि का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
24 जुलाई 2022 को आई जी आर एस पोर्टल की शिकायत पर वन दरोगा द्वारा पत्रकार/ सामाजिक कार्यकर्ता के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। साथ ही वन विभाग के दरोगा द्वारा स्थानीय दो लोगों से दबाव बस बयान लेकर प्रार्थी की सामाजिक छवि धूमिल करना व अपराधिक किस्म का बताते हुए आइजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुत कराया गया । अपशब्दों के प्रयोग में धमकी देने, व देख लेने की बातों को लेकर , तरह-तरह की बातें सामने वायरल हो चुकी थी। इस संबंध में प्रार्थी द्वारा जिलाधिकारी ,व पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका था। जबकि नजदीकी थाना चोपन अंतर्गत जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो जरिए न्यायालय के द्वारा प्रार्थी ने वन विभाग के दरोगा अरविंद प्रताप सिंह के ऊपर मानहानि आईपीसी की धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया।