सोनभद्र
प्रीतनगर में युवक ने फांसी लगाई

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के प्रीत-नगर वार्ड न० (7) में कल रात्रि में युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रीतनगर निवासी अमितेश तिवारी उर्फ संजय पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण तिवारी उम्र लगभग पैत्तालीस वर्ष जो स्थायी निवासी था। जो अपने परिजनों के संग रहता था जिसने कल रात्रि किन कारणों से फांसी लगा ली। यह पता नहीं चल सका कि वह किन कारणों फांसी लगाई यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम हाऊस भेजकर जांच में जुटी।