सोनभद्र
सब ठीक रहा तो अब तीन से चार दिनों में बिजली स्वचारु रूप से चालू होगी।

दीपू तिवारी
पिपरी/सोनभद्र।
पिपरी स्थित पावर हाउस में शनिवार की रात आकाशीय बिजली के कारण 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था ,जो कल चुनार से चल कर आज रेनूकूट पहूचा ।
विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता ने क्राइम जासूस से बात करते हुए बताया कि कल तक उसका इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा किया जाएगा उसके उपरांत उसमें पड़े तेल को दो से तीन दिनों तक गर्म किया जाएगा। उसके बाद यानी तीन से चार दिन के उपरांत बिजली स्वचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा ।