युवक का मिला शव परिजनों में मचा हड़कंप

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोपन गांव स्थित वृहद गौशाला से लगभग 500 मीटर अंदर खेत में 32 वर्षीय युवक का शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई।
सुचना पे तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो स्थानीय लोगों ने पूछताछ में मृतक का नाम रवि शंकर गोड़ निवासी गडईडीह उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने विलखने लगे इस घटना के परिप्रेक्ष्य में मृतक की पत्नी फुलेश्वरी देवी द्वारा तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।