सोनभद्र
विधुत की चपेट में आने से महिला की मौंत।

अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी में एक महिला करंट के चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को लगभग 11बजे दस्मतिया पत्नी रामप्रकाश गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी पंचमखाड़ी ग्राम पंचायत पनारी, पो0 गुरमुरा थाना चोपन जो मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर का तार बिजली में जोड़ रही थी कि एकाएक करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों द्वारा इस घटना की सूचना डॉयल 112 न0 को दी सूचना मिलते ही पिआरबी मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना चोपन थाने को दिया । सूचना पर पहुंचे चोपन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज कर अग्रिम कारवाई में जुट गई।