आरएसएस के सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत सुन्दरकाण्ड आयोजन

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)
ओबरा।
आरएसएस के सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत सुन्दरकाण्ड आयोजन नगर के बस स्टैंड मंडी स्थल पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर ओबरा के तत्वावधान में समाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत रामचरित्र मानस के सुंदरकांड का पाठ का आयोजन बुधवार की देर सायं तक किया गया।जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।अनुष्ठान में यश गर्ग मुख्य यजमान रहे।सुंदरकांड का पाठ पुरोहित विनीत पाण्डेय टीम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम में संघ के विभाग संपर्क प्रमुख दीपेश दीक्षित ने कार्यक्रम आयोजन का हेतु और समाज के लिए संघ का संदेश अपने शब्दों में बताया और कहा कि समाज के सभी लोग साथ बैठकर बड़ा परिवर्तन ला सकते है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य बस्तियों में करने की सूचना दी।कार्यक्रम समापन की घोषणा जिला सह संघचालक प्रमोद त्रिपाठी ने की।कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका नगर कार्यवाह मृदुल सिंह की रही ।कार्यक्रम में जिला सह कार्यवाह रविन्द्र खरवार, नगर संघचालक विमल सिंह ,धुरन्धर शर्मा ,वंशधारी यादव,पुनित पाण्डेय,संजय वैसवार,विवेक मालवीय,
महेश पाण्डेय,संदीप सोनकर,मनोज सिंह , कमलेश दूबे, गुड्डू कुशवाहा,राजेश यादव , राजन और बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।