ट्रैक्टर नदी में पलटी एक कि मौत दो घायल

सेराजुल हुदा,
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र की अंतर्गत महुअरिया गांव में आज शाम ठेमा नदी पुलिया से एक बाँस लदा ट्रैक्टर नदी में कूदकर पलट गयी जिससे एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गयी ,वहीं ट्रैक्टर चालक समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया गया जहां दोनों युवकों का
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुअरिया गांव से एक ट्रैक्टर बांस लादकर रेनुकूट जा रही थी कि जैसे ठेमा नदी पुलिया पर पहुँची अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नदी में कूद गई| घटना में ट्रैक्टर से दबकर 35 वर्षीय रामबरन पुत्र लोकनाथ लोहार निवासी गुलालझरिया की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी वहीं 45 वर्षीय अंजनी भारती पुत्र बसन्त भारती निवासी महुअरिया गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं ट्रैक्टर चालक 30 महेश यादव पुत्र लालचंद को गंभीर चोटें आयीं है जिन्हें चिकित्सक डॉ शाह आलम द्वारा रेफर कर दिया गया |
मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है| चालक महेश समेत तीनों युवक ट्रैक्टर पर बैठकर आ रहे थे |