प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचा कर कंपनी करा रही है निर्माण कार्य

अनिल जायसवाल ( संवाददाता)
डाला सोनभद्र-स्थानीय नगर क्षेत्र के डाला कजरहट संपर्क मार्ग पर स्थित एक निजी कंपनी के बैचिंग प्लांट के ठीक सामने हरे भरे पेड़ पौधों और पहाड़ का कटान कर निजी कंपनी निर्माण कार्य करा रही है।वन प्रभाग ओबरा के वन क्षेत्र डाला के डाला कजरहट मार्ग ,सेक्टर सी कालोनी से लगभग 200मीटर आगे एक निजी कंपनी द्वारा बैचिंग प्लांट का निर्माण कराया गया था जिसको राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम के तहत बंद करा दिया गया था ।बैचिंग प्लांट के ठीक सामने स्थित पहाड़ पर हरे भरे वृक्षों का कटान कर पहाड़ को भी पोकलेन मशीन द्वारा कटान कर खनन कार्य कराया जा रहा है पत्थर व मिट्टी उत्खनन को हाईवा द्वारा परिवहन कर दूसरी जगह गिराया जा रहा है।स्थानीय लोगों में चर्चा है कि स्थानीय निजी कंपनी प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचा कर वन भूमि मे कार्य कर अपना निर्माण कार्य करा रही है।