सोनभद्र
आकाशीय बिजली गिरने से ए टी सी टावर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले,संचार व्यवस्था हुई प्रभावित।

संवाददाता सलखन
सलखन/सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवटा सायं 5 बजे के लगभग रिमझिम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से केवटा में स्थापित ए टी सी संचार व्यवस्था में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल जाने से फोर जीवी के एयरटेल,और जीवों के संचार व्यवस्था प्रभावित हो गया।
उक्त सम्बन्ध में ए टी सी,टावर के आपरेटर जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि सायं 5 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से संचार व्यवस्था में लगे ईक्कोमेंट, रिटेलरों आटोमेटिक,कीट, बैटरी, इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये। जिसकी सुचना सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया।जो विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बदलने में जुट गए हैं।