इस बिजली कटौती में हैंड पंप उपयोगी साबित। रेनूकूट/सोनभद्र।

एम एस हशन,
रेनूकूट/सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश की जनपद सोनभद्र के विद्युत वितरण खंड पिपरी का 40 MVA का ट्रांसफार्मर, जो की 27 अगस्त शाम के आकाशीय बिजली गिरने के कारण ख़राब हो गया था।आज बीते एक सप्ताह से बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । वही रेणुकूट नगर पंचायत में जहाँ-जहाँ हैंड पंप था वहाँ वहाँ लोगों को पानी की कोई कमी नहीं हुई। वही नगर पंचायत रेनूकूट द्वारा बोरिंग में हैंड पंप को हटा कर समर सेबल लगाया जा रहा है । ज्यादातर बोरिंग में सम्मरसेबल डाल दिया गया है जो इस प्रकार की बिजली कटौती में ठप सा पड़ जाता है। नगर पंचायत रेणुकूट की अध्यक्षा व रेणुकूट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवम उच्च अधिकारियों को इस ओर ध्यान देते हुए संज्ञान लेना चाहिए और जितने भी हैंड पंप बचे है उसमें समर सेबल लगाने पर रोक लगा देना चाहिए ताकि कभी भी बिजली की इस प्रकार की समस्या होने पर हैंड पंप से नगरवासी अपना काम चला सके और जितने भी हैंड पंप निष्क्रिय पड़े हैं उसे ठीक करा देना चाहिए ताकि लोगों के काम आ सके।