दबंग ने सरेआम माता-पुत्री का बाल पकड़कर घसीट-घसीट कर की पिटाई।
विडियो वायरल,चोपन थाना क्षेत्र के सलखन की घटना पिडिंता ने लिखित तहरीर दी।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार मे शुक्रवार के दिन एक दंबग युवक ने एक लडकी को बेरहमी से पिटाई करने का विडियो वायरल हो रहा है उस विडियो मे दंबग युवक की माँ भी लडकी की माँ को घर के सामने घसीट-घसीट कर पिटाई करती देखी जा रही है जानकारी के मुताबिक पीडित सुनीता देवी पत्नी समाकांत जायसवाल का कहना है की शुक्रवार की दोपहर अपने दुकान पर बैठी थी तभी माधुरी देवी पत्नी स्व :राकेश जायसवाल करीब उनका लड़का सुधीर उर्फ लखन जायसवाल पुरानी विवाद को लेकर पिंडलियां को भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए मुझे मेरी पुत्री को बेरहमी मे बाल पकड़कर घसीट कर सरेआम पिटाई की गई। दबंग युवक पुरानी रंजिश को लेकर बराबर गाली गलौज व मारपीट करते रहते हैं जिससे मेरे परिवार को हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है इससे पूर्व भी कई बार शिकायत की गयी है किन्तु मनबड़ो पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है
इस संबन्ध मे चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि जख्मी महिला का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।