नोडल के अनुपस्थिति में नहीं हो सका समाधान

राकेश केशरी
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित धरतिडोलवा ग्राम पंचायत में सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित शंकर मंदिर के चबूतरे पर आज जिलाधिकारी के निर्देशन में बनाए गए रोस्टर के अनुसार ग्राम समाधान दिवस लगाया गया। समाधान दिवस में चयनित नोडल अधिकारी के अनुपस्थिति के कारण फरियादियों का समाधान नहीं हो सका।
ग्राम पंचायत स्तर पर जमीन की समस्या, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की समस्या, रोड नाली की समस्या, राशन कार्ड से संबंधित समस्या, किसान सम्मान निधि की समस्या, मनरेगा में मजदूरी की समस्या, किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याओं का निस्तारण गांव स्तर पर कराए जाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में बनाए गए रोस्टर के तहत धरतिडोलवा ग्राम पंचायत में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज ग्राम समाधान दिवस में नियुक्त नोडल खंड शिक्षा अधिकारी दुध्दि की नियुक्ति की गई थी परंतु पूरे समाधान दिवस के दौरान नोडल अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिसके कारण समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने कहा कि आज हमारे ग्राम पंचायत में ग्राम समाधान दिवस लगाए जाने का तिथि निर्धारित की गई थी जिसमें उक्त अधिकारी की अनुपस्थिति होने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। समाधान दिवस में सिर्फ क्षेत्रीय लेखपाल खरपतु, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अरशद खान व मौखिक रूप से नियुक्त नोडल अधिकारी के प्रतिनिधि राजकमल यादव व मनोज गुप्ता शिक्षक मौजूद है। जबकि नियुक्त नोडल अधिकारी के मौजूद रहने से ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान समस्याओं से संबंधित अधिकारी कर्मचारी निष्ठा पूर्वक करते हैं उनके अनुपस्थित रहने के कारण जैसे तैसे ग्राम समाधान दिवस 10:00 से 12:00 तक का समय में समस्याओं को सिर्फ देखा गया। जिससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हो सके।
नोडल अधिकारी के प्रतिनिधि राजकमल शिक्षक ने बताया कि समाधान दिवस में नियुक्त नोडल खंड शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्य हेतु जिले पर चले गए हैं जिसके कारण वे नहीं आ सके उनके प्रतिनिधि के रूप में मै और मनोज गुप्ता शिक्षक मौजूद है। समाधान दिवस में मौजूद एनम कुंती देवी ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों की देखरेख मै अकेले करती हूं जबकि धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में एनम की नियुक्ति हो भी गई है परंतु वह लगातार अनुपस्थित रह रही है जिसके कारण ग्राम पंचायत में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र भी लगातार बंद चल रहा है समाधान दिवस में दीपक गुप्ता सुरेश प्रसाद नरेश राम वीरेंद्र पासवान विनोद पासवान श्यामसुंदर पासवान बिगो पासवान अमेरिका दौलतिया देवी कमरिया देवी पान पूनम कुमार फोटो महेंद्रू राम दुकानों राम नरेश पासवान कौशल्या कुंवर लीलावती कुंवर के अलावा स्वास्थ्य विभाग,आंगनबाड़ी के अलावा सफाई कर्मी मौजूद थे।