ओबरा पी०जी० कालेज के छात्र कई मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। पी०जी० कॉलेज गेट के बाहर आज छात्र नेताओ ने आज कई मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं जिसका नेतृत्व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश यादव व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में किया गया पी०जी० कालेज के प्राचार्य को छात्र नेताओं द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देने के उपरांत महाविद्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर छात्र नेताओं ने बैठ गए छात्र नेताओं का कहना है कि समय को ध्यान में रखते हुए नये प्रवेश के प्रक्रिया को सीट वृद्धि कर जल्द से जल्द पुरा किया जाय महाविद्यालय में छात्रा-वास का मरम्मत किया जाय व तमाम मुद्दे को लेकर है छात्र नेताओ का कहां कि जब तक मेरी मांगे पूरी नही होती है तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा धरने पर मुख्य रूप से छात्र नेता हरिओम यादव, मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव, आदर्श गुप्ता,रामसूरत जायसवाल विकास ठाकुर,प्रसाद गौंड़,नीरज, शिवम,अभिषेक अंकित सिंह, आलोक प्रजापति, रवि कुशवाहा ज्योति,अर्चना,पूजा एवं सैकड़ों सहयोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।