उत्तर प्रदेश

सपाइयों ने रामलीला मैदान में 2 घंटे मौन व्रत रखकर भाजपा सरकार का किया विरोध

सपाइयों ने रामलीला मैदान में 2 घंटे मौन व्रत रखकर भाजपा सरकार का किया विरोध

मौन व्रत में सपाइयों का उमड़ा हुजूमl

सोनभद्र:समाज वादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के नीचे 2 घंटे का मौन व्रत रख कर किसान,

नौजवान, व्यापारी, श्रमिक, अधिवक्ता और विपक्ष का दमन कर सत्तारूढ़ दल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ सत्याग्रह रामलीला मैदान में किया गयाl यादव ने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार है l पूंजी निवेश और नए उद्योग में रोजगार के झूठे दावे किए जा रहे हैं l कोरोना संकट में लॉकडाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई है l रोजगार की जगह कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है l

किसान की जमीन पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की नजर है संसद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और उद्योगपतियों के लिए ही कानून बन रहे हैं lराज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है l अपराध बढ़ रहे हैं l भाजपा सरकार उसके आगे बेदम दिख रही है l महिलाओं ,बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है l लूट ,हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज की बातें हैं l सत्ता संरक्षित अपराधी निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं l यह समझना मुश्किल है कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ है या उनके साथ है l पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा राज में युवाओं का भविष्य अंधेरे में है l शिक्षा संस्थान बंद है l ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गांव में रहने वाले छात्र छात्राओं की अनदेखी की जा रही है l गरीब बच्चों के पास लैपटॉप , स्मार्टफोन कहां से आएगा गांव में बिजली और इंटरनेट,कनेक्टिविटी का संकट रहता है l गांव में उन्हीं के पास लैपटॉप है जिन्हें समाजवादी सरकार में मिला था l भाजपा सरकार शिक्षा में भी भेदभाव कर रही है l संपन्न घरों के बच्चों के लिए ऑनलाइन और गांव के गरीब बच्चों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई सुविधा भी नहीं है l भाजपा सरकार में कैसी विडंबना है कि न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने पर युवाओं पर लाखिया भाजी जा रही हैं l व्यापारी पर तमाम बंदीसे लगा दी जाती है l अधिकवक्ताओं को भाजपा शासन ने सबसे ज्यादा अपमानित किया है l विपक्ष को बदले की भावना से फर्जी मुकदमे लगा कर परेशान किया जा रहा है l पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार की नफरत और समाज को बांटने वाली नीतियों से भारी आक्रोश है l जनता का हर वर्ग भाजपा सरकार की वादाखिलाफी का शिकार है l श्रमिक, युवा आंदोलन की राह पर है l सरकार की जन विरोधी रवैए के खिलाफ गांधी जयंती पर हम सपा के लोग इसलिए जनपद में 2 घंटे के लिए मौन सत्याग्रह रखे हैं l मौन सत्याग्रह में मुख्य रुप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव श्याम बिहारी यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव राम प्यारे सिंह पटेल निर्मल चेरो विजय शंकर जयसवाल कुमारी मंदाकिनी पांडे अनिल प्रधान महफूज आलम खान बाबूलाल यादव सदर ब्लाक अध्यक्ष अशोक पटेल राम सेवक यादव कामरान खान परमेश्वर यादव हिदाय उल्ला खान रमेश कुमार बर्मा कुमारी निधि पांडे ओमप्रकाश त्रिपाठी इंजीनियर अजीत कुमार मौर्य सुरेश कुशवाहा सूरज मिश्रा बबलू धlगर त्रिपुरारी अंबुज सिंह इरफान उल्ला खान प्रमोद यादव अनवर कुरैशी आमिल बेग प्रदीप कनोजिया दिनेश अग्रहरी अमरजीत यादव विपिन कश्यप संतोष यादव चिंटू राजनाथ यादव मुकेश यादव विनीत सरोज मनीष त्रिपाठी रंजन पांडे लाल व्रत यादव कमलेश उर्फ नेता यादव विजय अग्रहरी केडी सिंह पटेल कृष्णा शर्मा लक्ष्मण चंद्रवंशी लल्लू भारती राम सजीवन यादव हरिशंकर विश्वकर्मा बाबू हाशमी जगत पटेल पप्पू प्रदीप यादव मोबिन अंसारी सूरज चौरसिया अमन पाठक कुशल सिंह पीयूष यादव अंकित राठौर गुलाब चंद यादव सुशील यादव बबलू आदि लोग के साथ सैकड़ों सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button