जनसुनवाई समाधान दिवस में नागरिकों के समस्या का निदान किया गया

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। उ०प्र० शासन के आदेशानुसार आज स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को नागरिक जनसुनवाई समाधान दिवस पर अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में आये समस्याओं का निस्तारण तत्परता से किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। ईओ महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हो रहे जनसुनवाई में कुल तीन मामले आये। प्रितनगर से पूर्व सभासद मोमबहादुर ने स्ट्रीट लाइट न जलने की समस्या से अवगत कराया।
वार्ड नंबर 4 के सभासद विनीत कुमार ने सड़क व साफ-सफाई की समस्या रखी जिसके समाधान के लिए सम्बन्धितों को तत्काल निर्देशित किया गया।वही अग्रवाल मार्केट निवासी मुन्नी देवी ने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समस्या रखी।
नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत शासन के निर्देश पर लोगों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने के लिए प्रतिबद्ध और तत्पर है।