सोनभद्र
रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल, जानिए ड्राइवर ने कैसे बचाई पैसेंजर की जान।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । सोन पुल के पास बड़ा हादसा होने से बच गया।वाराणसी से शक्तिनगर जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ से बस को सोन पुल से पहले बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस दौरान बस में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार वाराणसी डिपो की रोडवेज बस वाराणसी से शक्तिनगर जा रही थी कि करीब 6-30 बजे सोन पुल के चंद दूरी पर बस का ब्रेक फेल हो गया तभी चालक ने पुल के पहले डिवाइडर पर बस को चढ़ाकर कर बस को रोक दिया संयोग अच्छा था कि बस का ब्रेक पुल पर फेल नही हुआ नही तो बड़ा दुर्घटना हो सकता था लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से दर्जनों सवारियों की जान बच गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।