सोनभद्र
शक्तिनगर की समाज कल्याण सेवा संस्था विस्थापित सोसाइटी ने गणेशोत्सव मे 500 पत्तल गिलास व 25 किलोग्राम चावल भेट किया

व्यूरो, क्राइम जासूस
सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर की समाज कल्याण सेवा संस्था विस्थापित एवं प्रभावित सोसाइटी चिल्काटाड शक्तिनगर द्वारा बलियानाला मे मनाया जा रहे श्री गणेशोत्सव मे समिति को 500 पत्तल 500 गिलास 25 किलोग्राम चावल भेट स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम मे शक्तिनगर थाने के एसआई विष्णु दत्त राय, जी से भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे जहां समिति व संस्था के पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेट भेट किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जमुना चौधरी उपाध्यक्ष राम सजीवन भारती कोषाध्यक्ष शंकर भारती सचिव मोहन कुमार मुख्य सलाहकार अरविंद कुशवाहा महामंत्री सिकंदर भारती सूचना मंत्री प्रदीप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।