कार और मोटरसाइकिल मे भिड़ंत तीन लोग घायल

अनिल जायसवाल ( संवाददाता)
डाला सोनभद्र:
कार और मोटरसाइकिल मे भिड़ंत तीन लोग घायलचोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर अज्ञात कार से टकराकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अधिक चोटील युवक को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार गोरख उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र भीम सिंह व महेंद्र लगभग उम्र 23 वर्ष पुत्र रमेश तथा दीपक लगभग उम्र 25 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी महुली दुद्धी तीनों युवक सलईबनवा से वापस जाते समय वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित तेलगुडवा चौराहा पार कर रहे थे उसी दौरान रेणुकूट की तरफ से चोपन की ओर जा रही कार से टकराकर गिरने के बाद तीनों मामूली रूप से घायल हो गए।घटना में जंहा एक युवक को अधिक चोट लगने की बात बताई गई वंही मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाईक में टक्कर लगते ही कार चालक रफ्तार बढ़ाकर भाग गया।