अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का आज दूसरा दिन छात्र नेताओं ने अपने धरने स्थल पर डटे रहे

अशोक मद्देशिया,
ओबरा, सोनभद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
आज दिनांक 06 /09/ 2022 दिन मंगलवार अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का आज दूसरा दिन छात्र नेताओं ने अपने धरने स्थल पर डटे रहे और आज धरना का नेतृत्व छात्र नेता राजेश कुमार यादव (राका) जी के द्वारा किया वही माल्यार्पण का कार्यक्रम पूर्व छात्र संघ महामंत्री अजीत कनौजिया एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश कुमार यादव जी द्वारा किया गया धरना पर प्रमुख रूप से बैठे छात्र नेता हरिओम यादव, आदर्श गुप्ता, सतेन्द्र यादव रामसूरत जायसवाल, विकांक रंजन (शुभम्),ठाकुर प्रसाद सभी लोग ने बताया कि हम लोग 05/09 /2022 दिन सोमवार से धरने पर बैठे हैं और हमारे पास ना कोई महाविद्यालय से नही आया है ना कोई प्रशासन से
छात्र नेता हरिओम यादव ने बताया कि हम लोगों का मांग जब तक पूरा नहीं किया जाता है तब तक हम लोग धरना स्थल पर डटे रहेंगे और साथ में उपस्थित रहे महाविद्यालय के अनिल तिवारी , विनोद कुमार, छोटे लाल, दिव्यांशु द्विवेदी, प्रिंश कुमार कृणानंद यादव, विकाश यादव मुस्कान,श्रेया, आदित्य तिवारी प्रियंका जायसवाल अंकिता साहनी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे