दुर्घटना से बचाने के लिए नाली में लगने लगा ढक्कन

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र : स्थानीय नगर क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे ओबरा रोड डाला से कजरहट संपर्क मार्ग पर मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर तक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा सीएसआर मद से बनाया गया नाली अधूरा निर्माण होने के कारण नाली के ऊपर ढक्कन ना लगने से बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका को लेकर क्राइम जासूस ने दिनांक 26/08/2022 प्रमुखता से चलाई थी खबर जिसका असर अल्ट्राटेक सीएसआर मद से और नगर पंचायत डाला बाजार के द्वारा जन सुरक्षा की दृष्टि से नाली के ऊपर ढक्कन लगाने का कार्य शुरू किया गया । डाला कजरहट संपर्क मार्ग पर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर तक सड़क का गंदा पानी खासकर बरसात के दिनों में मलिन बस्ती के घरों में चला जाता था ज्यादा पानी होने पर कच्चे के घर गिरने की भी आशंका बनी रहती थी जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन से नाली निर्माण की मांग किया अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए नाली निर्माण कार्य तो करा दिया था लेकिन छ माह बीत गए थे नाली के ऊपर ढक्कन नहीं लगाया था ढक्कन ना लगने से उस नाली में दो गाय गिर गई थी जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया गया था । जिस मार्ग पर नाली का निर्माण कराया गया था उस मार्ग पर स्थानीय लोग व उनके बच्चों का स्कूल आना जाना और स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों और उनके वाहनों का काफी आवाजाही रहता है नाली के ऊपर ढक्कन ना होने से बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए क्राइम जासूस ने दिनांक 26/08/ 2022 को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसको स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी /प्रशासक और स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन द्वारा गंभीरता संज्ञान लिया गया जन सुरक्षा की दृष्टि से नाली के ऊपर ढक्कन लगाए जाने के अधूरे कार्य को पूर्ण किया जाना आरंभ कर दिया गया। नगर पंचायत और अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा सी एस आर फंड से कार्य आरंभ कर दिया गया । नाली के ऊपर ढक्कन लगाने का कार्य आरंभ होने पर नागेंद्र पासवान, रामदयाल गौतम ,अवधेश चौहान, रंजू देवी, निर्मला देवी आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे और कार्य की प्रशंसा किया। नगर पंचायत की तरफ से कार्य की देखरेख के लिए रत्नेश शर्मा और राहुल मौजूद रहे ।