सोनभद्र
चौकी इंचार्ज ने अवैध बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को दबोचा ,हड़कंप

सेराजुल होदा,,
दुद्धी/ सोनभद्र|अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दिघुल गांव में आज सुबह साढ़े 7 बजे मुखबिर की सूचना पर अमवार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह ने अवैध खनन व परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को दबोच कर सीज कर दिया |चौकी इंचार्ज की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनकर्ताओं में हड़कंप मच गया| चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आज सुबह दिघुल गांव में ठेमा नदी से खनन कर एक ट्रैक्टर अवैध बालू का परिवहन कर रहा था जो पुलिस की टीम देखकर बालू गिरा कर चालक भागने लगा तो पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया ,ट्रैक्टर आशीष गुप्ता नामक व्यक्ति की बताई जा रही ,ट्रैक्टर को सीज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग , खनन विभाग व परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है|